देश में कोरोना को लेकर आई राहत भरी खबर
देश में कोरोना को लेकर आई राहत भरी खबर
नयी दिल्ली, देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की दैनिक संक्रमण दर में कमी और रिकवरी दर में वृद्धि के मद्देनजर सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 99,879 पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 209.67 करोड़ टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से 34 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर पांच लाख 27 हजार 332 तक पहुंच गई है। देश में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 99,879 हो गयी है। सक्रिय मामलों की दर 0.23 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 3.75 प्रतिशत हो गयी है। रिकवरी दर 98.59 प्रतिशत हो गयी हैं।
मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 11,539 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर चार करोड़ 43 लाख 39 हजार 429 तक पहुंच गयी। पिछले 24 घंटे में 3,07,680 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 88.24 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए हैं।
पंजाब में सक्रिय मामले 1961 बढ़कर 16052 हो गये हैं। राज्य में इस बीमारी से 747101 लोग ठीक हो चुके हैं। तथा एक और मरीजों की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 17875 हो गई है।
इस अवधि में महाराष्ट्र में 133 सक्रिय मामले बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 11866 हो गयी। राज्य में इस महामारी से अब तक 7922492 लोग मुक्त हो चुके है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 148193 तक पहुंच गया है।
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 675 सक्रिय मामले बढ़कर 10452 हो गये हैं, तथा 1034 मरीजों के कोविड मुक्त होने से इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3989451 हो गई है। इस महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से मतृकों का आंकड़ा बढ़कर 40208 हो गया है।
इसके बाद राजस्थान में सक्रिय मामलों की संख्या 94 घटकर 4313 हो गयी है। इस अवधि में 652 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 1290809 हो गयी है और तीन लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9606 तक पहुंच गया है।