लोकसभा ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी बधाई
लोकसभा ने राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी बधाई
नयी दिल्ली, लोकसभा ने ब्रिटेन के बर्मिघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदस्यों को बताया है कि भारतीय खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छा और रिकॉर्ड प्रदर्शन कर पदक जीते हैं।
उन्होंने सदन को बताया कि भारोत्तोलन प्रतियोगिता में सुश्री साइखोम मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिननुंगा एवं अंशिता शिव जी ने स्वर्ण पदक जीता है जबकि इसी प्रतियोगिता में संकेत सरगर और सुश्री बिंदिया रानी देवी ने रजत पदक तथा श्री गुरु राज पुजारी ने कांस्य पदक जीतकर भारत के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
उन्होंने कहा, “मैं अपनी ओर से पूरे सदन की ओर से पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देता हूं और इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अन्य सभी भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी शुभकामनाएं देता हूं। मुझे विश्वास है कि राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन युवा खिलाड़ियों को प्रेरित करेगा।