तेजी के रथ से गिरा शेयर बाजार

तेजी के रथ से गिरा शेयर बाजार

मुंबई, एशियाई बाजारों की गिरावट के दबाव में स्थानीय स्तर पर ऊर्जा, ऑटो और तेल एवं गैस समेत चौदह समूहों में हुई बिकवाली से पिछले लगातार छह दिन की तेजी के रथ पर सवार शेयर बाजार आज गिर गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 306.01 अंक लुढ़ककर 56 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 55766.22 अंक पर आ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 88.45 अंक फिसलकर 16631 अंक पर रहा। हालांकि दिग्गज और छोटी कंपनियों की बिकवाली के विपरीत मझौली कंपनियों की बढ़त ने शेयर बाजार को अधिक गिरने से बचाया। इस दौरान बीएसई का स्मॉलकैप 0.13 प्रतिशत उतरकर 26,739.14 अंक पर रहा वहीं मिडकैप 0.03 प्रतिशत मजबूत होकर 23,666.44 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3598 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1908 में गिरावट जबकि 1513 में तेजी रही वहीं 177 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 31 कंपनियां लाल जबकि शेष 18 हरे निशान पर रही वहीं एक के भाव अपरिवर्तित रहे।

बीएसई में बेसिक मैटेरियल्स, इंडस्ट्रियल्स, यूटिलिटीज, कैपिटल गुड्स और धातु समूह की 1.50 प्रतिशत तक की तेजी को छोड़कर शेष 15 समूहों में गिरावट रही। इस दौरान सीडीजीएस 0.57, ऊर्जा 1.32, हेल्थकेयर 0.71, दूरसंचार 0.96, ऑटो 1.69, तेल एवं गैस 0.86 और रियल्टी समूह के शेयर 0.42 प्रतिशत गिर गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एशियाई बाजारों में गिरावट रही वहीं यूरोपीय बाजार में तेजी का रुख रहा। इस दौरान जापान का निक्केई 0.77, हांगकांग का हैंगसेंग 0.22 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.60 प्रतिशत उतर गया वहीं ब्रिटेन का एफटीएसई 0.27 और जर्मनी का डैक्स 0.38 प्रतिशत मजबूत रहा।

Related Articles

Back to top button