कांवड़ यात्रा की सुविधाओं को परखने के लिये उच्चाधिकारी सड़क पर उतरे

बागपत, उत्तर प्रदेश के बागपत से गुजर रहीं कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा और सुगमता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में जिलाधिकारी अस्मिता लाल एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार राय ने बुधवार को कांवड़ यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, स्वास्थ्य सुविधाओं, विद्युत व्यवस्था तथा लंगर स्थलों की व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि मार्गों पर कहीं भी गड्ढे न रहें और यात्रियों की आवाजाही निर्बाध बनी रहे। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि हर पड़ाव पर प्राथमिक उपचार की सुविधा, आवश्यक दवाएं, डॉक्टर और एम्बुलेंस 24 घंटे उपलब्ध रहें। कांवड़ यात्रा के दौरान हर संवेदनशील स्थान पर पुलिस बल तैनात है। सीसीटीवी कैमरों व ड्रोन से निगरानी की जा रही है ताकि यात्रा शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से संपन्न हो।

जिलाधिकारी ने कहा, कांवड़ यात्रा आस्था का विषय है। प्रशासन का प्रयास है कि किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें और छोटी से छोटी आवश्यकता को भी प्राथमिकता दें। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ तीरथ लाल, सीओ, नगर निकाय व पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने यात्रा मार्ग पर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों से भी बातचीत कर उनकी जरूरतों की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि बागपत जिले से होकर गुजरने वाले कांवड़ मार्ग पर इन दिनों लाखों शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर रहे हैं। प्रशासन यात्रियों की सुविधा व सुरक्षा के लिए लगातार निगरानी व आवश्यक सुधार कार्य कर रहा है।

Related Articles

Back to top button