राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने किया मतदान
राष्ट्रपति के चुनाव के लिए वोटिंग जारी, पीएम मोदी ने किया मतदान
नयी दिल्ली, भारत के 15वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद भवन परिसर में बने मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर दिया है।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंध (राजग ) की ओर से द्रौपदी मुर्मू और विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा उम्मीदवार हैं। इसके लिए देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से निर्वाचित सांसद और विधायक अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। कुल मतों की संख्या 4800 है। नतीजे 21 जुलाई को आएंगे। राष्ट्रपति के चुनाव में राजग उम्मीदवार मुर्मू की जीत तय मानी जा रही है।