लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का उद्घाटन
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन का उद्घाटन
नयी दिल्ली, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज यहां सभी राज्यों की विधानसभाओं के अध्यक्षों तथा पीठासीन अधिकारियों के साथ विधान मंडलों से जुड़े विषयों, दल बदल विरोधी कानून और नियम प्रक्रियाओं में एकरूपता पर चर्चा करेंगे।
श्री बिरला संसद भवन परिसर में आयोजित अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। सम्मेलन में विधायी निकायों के कामकाज से संबंधित मुद्दों जैसे दलबदल विरोधी कानून, विधायिकाओं में व्यवधान, विधायी प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी और विधायिकाओं में नियमों और प्रक्रियाओं में एकरूपता पर मुख्य रूप से चर्चा होगी।
सदनों में कार्यवाही के दौरान शालीनता और अनुशासन बनाए रखने के उपायों पर भी विस्तार से विचार विमर्श किया जाएगा।
बैठक के बाद, लोकसभा अध्यक्ष भारतीय प्रतिनिधिमंडल की एक ब्रीफिंग बैठक की अध्यक्षता करेंगे जो 20 से 26 अगस्त, 2022 तक हैलिफ़ैक्स, कनाडा में आगामी 65 राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भाग लेगा। लोकसभा अध्यक्ष सम्मेलन में भारतीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। सम्मेलन सतत विकास, नवीन प्रौद्योगिकी के उपयोग, महिलाओं से संबंधित मुद्दों, युवाओं और जलवायु परिवर्तन आदि को प्राप्त करने में संसद की भूमिका जैसे मुद्दों पर चर्चा करेगी।
भारत की संसद और सभी राज्य विधानमंडल जो राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सदस्य हैं हैलिफ़ैक्स, कनाडा में होनेवाली सम्मेलन में भाग लेंगे।