जनसंख्या नियंत्रण के मसले पर लोगों को उलझा रही है भाजपा : मायावती

जनसंख्या नियंत्रण के मसले पर लोगों को उलझा रही है भाजपा : मायावती

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर कहा है कि सरकार इस प्रकार के दीर्घकालीन विषय पर लोगाें को उलझा रही है।

मायावती ने जनसंख्या नियंत्रण के लिये कानून बनाने की सरकार की पहल पर सवाल खड़े करते हुए बुधवार को ट्वीट कर कहा, “ऐसे समय में जब आसमान छूूती महंगाई, अति गरीबी व बढ़ती बेरोजगारी आदि के अभिशाप से परिवारों का जीवन दुखी, त्रस्त व तनावपूूर्ण है तथा वे स्वंय ही अपनी सभी जरूरतों को सीमित कर रहे हैं, तब जनसंख्या नियंत्रण जैसे दीर्घकालीन विषय पर लोगों को उलझाना भाजपा की कौन सी समझदारी है?”

मायावती ने कहा, “जनसंख्या नियंत्रण दीर्घकालीन नीतिगत मुद्दा, जिसके प्रति कानून से कहीं ज्यादा जागरुकता की जरूरत, किन्तु भाजपा सरकारें देश की वास्तविक प्राथमिकता पर समुचित ध्यान देने के बजाय भटकाऊ व विवादित मुद्दे ही चुन रही हैं तो ऐसे में जनहित व देशहित का सही से कैसे भला संभव? जनता दुखी व बेचैन।”

गौरतलब है कि केन्द्र की मोदी सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण के लिये कानूनी उपाय करने की पहल की है। इस विषय पर देशव्यापी चर्चा चल रही है।

Related Articles

Back to top button