शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत
शेयर बाजार में गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत
मुंबई, शेयर बाजार में मंगलवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 315.02 अंक गिरकर 52,846.26 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 74.6 अंक घटकर 15,757.45 अंक पर खुला।
हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी उतार-चढ़ाव दिखायी दिया। बीएसई का मिडकैप 36.19 अंक गिरकर 21,955.62 और स्मॉलकैप 26.21 अंक की बढ़त के साथ 24,932.15 अंकों पर खुला।
उल्लेखनीय है कि बीते दिन बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 433.30 अंक उछलकर 53161.28 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) का निफ्टी 132.80 अंक चढ़कर 15832.05 अंक पर रहा था।