शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत
शेयर बाजार में बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत
मुंबई, शेयर बाजार में लिवाली के दम पर सप्ताह के पहले दिन सोमवार को तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 740.91 अंक चढ़कर 54,468.89 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 226.95 अंक बढ़कर 15,926.20 अंक पर खुला।
हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तेजी देखी गयी। बीएसई का मिडकैप 208.37 अंक उठकर 22,011.53 और स्मॉलकैप 288.23 अंक की बढ़त के साथ 24,810.16 अंकों पर खुला।
उल्लेखनीय है कि गत शुक्रवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 462.26 अंकों की बढ़त के साथ 52727.98 अंक पर और एनएसई का निफ्टी142.60 अंकों की तेजी के साथ 15619.45 अंक पर रहा था।