भाजपा को हराने की कुव्वत सिर्फ बसपा के पास: मायावती
भाजपा को हराने की कुव्वत सिर्फ बसपा के पास: मायावती
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रत्याशी के प्रदर्शन पर संतोष जताते हुये पार्टी सुप्रीमो मायावती ने कहा कि चुनाव परिणामों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बसपा के पास ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने की कुव्वत है।
मायावती ने रविवार को उपचुनाव परिणाम आने के बाद ट्वीट किया “ उपचुनावों को रूलिंग पार्टी ही अधिकतर जीतती है, फिर भी आज़मगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बीएसपी ने सत्ताधारी भाजपा व सपा के हथकण्डों के बावजूद जो काँटे की टक्कर दी है वह सराहनीय है। पार्टी के छोटे-बड़े सभी जिम्मेदार लोगों व कार्यकताओं को और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ना है।”
उन्होने कहा “ यूपी के इस उपचुनाव परिणाम ने एकबार फिर से यह साबित किया है कि केवल बीएसपी में ही यहाँ भाजपा को हराने की सैद्धान्तिक व जमीनी शक्ति है। यह बात पूरी तरह से खासकर समुदाय विशेष को समझाने का पार्टी का प्रयास लगातार जारी रहेगा ताकि प्रदेश में बहुप्रतीक्षित राजनीतिक परिवर्तन हो सके।”
गौरतलब है कि बसपा ने आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बसपा प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली ढाई लाख से अधिक वोट प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। यहां भाजपा के दिनेश लाल यादव निरहुआ को जीत मिली जबकि समाजवादी पार्टी (सपा) के धमेन्द्र यादव दूसरे स्थान पर रहे। गुड्डू जमाली ने हार स्वीकार करते हुये कहा “ मैं अपनी हार मानता हूं। मैंने, पार्टी कार्यकर्ताओं और बसपा प्रमुख मायावती ने वो सब कुछ किया जो संभव था। जनता का फैसला सर्वोपरि है। हम अपना संदेश जानता तक नहीं पहुंचा सके। ”
रामपुर में बसपा ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था। रामपुर में सीधा मुकाबला भाजपा और सपा के बीच था जहां कांटे की टक्कर में भाजपा को जीत मिली। भाजपा ने आजमगढ और रामपुर सीट सपा से छीन ली हैं। आजमगढ़ सीट सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के विधानसभा की सदस्यता हासिल करने के कारण रिक्त हुयी थी जबकि सपा के मजबूत गढ़ रामपुर सीट मोहम्मद आजम खान के विधायक निर्वाचित होने के कारण रिक्त हुयी थी।