शिवपाल सिंह यादव का छलका दर्द,कही ये बड़ी बात…..
शिवपाल सिंह यादव का छलका दर्द,कही ये बड़ी बात.....
इटावा, अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव से खासे नाराज चल रहे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव मे उनकी पार्टी का ना तो कोई उम्मीदवार मैदान मे है और ना ही उनकी पार्टी किसी को समर्थन कर रही है इसलिए उन्होने अपने आंख कान बंद कर लिये है ।
शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा “ किसी ने मुझसे चुनाव को लेकर कुछ कहा ही नहीं, इसलिए मेरे आंख-कान बंद हैं। इन चुनावों में हम बिल्कुल शांत हैं। ”
रामपुर और आजमगढ संसदीय सीट पर सपा का सीधा मुकाबला भाजपा से दिख रहा है हालांकि आजमगढ में बसपा ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है। आजमगढ़ सीट से शिवपाल के भतीजे धर्मेंद्र यादव खुद चुनाव मैदान में हैं तो वही रामपुर सीट से आजम खान के करीबी सपा उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए पूरा जोर लगाए हुए हैं । यही वजह है कि शिवपाल यादव उपचुनाव में सपा का खुलकर समर्थन नहीं कर रहे तो विरोध भी नहीं कर पा रहे ।
शिवपाल सिंह यादव का दर्द यह कह कर भी छलक आया कि उनसे कोई हाथ ये आशीर्वाद नहीं ले रहा है । ऐसे में उन्होने अपने आंख कान बंद कर लिये है। अखिलेश और शिवपाल के बीच 2017 के विधानसभा चुनाव के समय बनी दूरियां 2022 के कुछ कम हुई लेकिन जब नतीजा सपा गठबंधन के पक्ष मे नही आया तो एक बार फिर से तल्खी कायम हो गई है ।
सपा के सिंबल पर चुनाव लड विधानसभा पहुंचे शिवपाल समय समय पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते रहते है इसी को लेकर सपा प्रमुख आये दिन यह कहते हुए भी देखे गये है कि उनके चाचा को भाजपा और योगी अधिक पंसद कर रहे है ।