अपराधी की दो करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

अपराधी की दो करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क

ललितपुर,उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ की अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को ललितपुर जिला प्रशासन ने मूर्त रूप देते हुए गुरूवार को जिले के आपराधिक किस्म के एक व्यक्ति की दो करोड से अधिक की संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी आलोक सिंह ने जनपद के अपराधिक किस्म के व्यक्ति जगभान सिंह कुशवाहा पुत्र घनश्याम कुशवाहा निवासी मुहल्ला आजादपुरा के खिलाफ धारा 14(1) गिरोह बन्द एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए उसकी 02,12,09,649 रूपये की चल अचल सम्पत्ति कुर्क करने के आदेश दिये। जिसके बाद कुर्की की कार्रवाई की गयी। अपराधी जगभान सिंह कुशवाहा जेल में निरूद्ध है। इसके अतिरिक्त जनपद के अन्य बड़े अपराधियों को भी चिन्हित कर उनके विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button