पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार पर बोला हमला
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार पर बोला हमला
भोपाल, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बढ़ती महंगाई के लिए केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए आज कहा कि देश में महंगाई का कारण, मांग की अधिकता होना नहीं, बल्कि सरकार की तरफ से लगाए गए कर हैं।
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि रिजर्व बैंक ने महंगाई को कारण बताकर फिर से रेपो रेट बढ़ा दिया है। अब रेपो रेट 4.90 फीसदी हो गया है। इसका सीधा असर बैंकों द्वारा देय ब्याज पर पड़ेगा और अंततः बैंक सारा बोझ आम आदमी के ऊपर डालेंगे, खासकर लोन की ईएमआई का बोझ बढ़ जाएगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि देश में महंगाई का कारण, मांग की अधिकता होना नहीं है, बल्कि सरकार की तरफ से लगाए गए कर हैं। बेहतर होता कि सरकार कर कम करते हुए आम जनता को महंगाई से राहत देती और बैंक ऋण सस्ते ही रखती।