प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इतने लोगों को मिले पक्के घर
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इतने लोगों को मिले पक्के घर
जालंधर, प्रत्येक व्यक्ति को पक्का घर देने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग अधीन चल रही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत पक्के मकानों के निर्माण के लिए ज़िले के 519 लोगों को छह करोड़ 22 लाख 80 हज़ार की वित्तीय सहायता मुहैया करवाई जा चुकी है।
अतिरिक्त जिला उपायुक्त (विकास) वरिन्दरपाल सिंह बाजवा ने सोमवार को बताया कि यह योजना एक अप्रैल 2016 से शुरू की गई थी, जिसके अंतर्गत लाभार्थी को पक्के मकान के निर्माण के लिए कुल एक लाख 20 हज़ार की वित्तीय सहायता मुहैया करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि मकान के निर्माण के लिए 30000, 72000 और 18000 रूपये की तीन किश्तों में यह राशि सीधा लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर की जाती है। इसके इलावा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय बनाने के लिए 12 हज़ार रुपए की रकम का लाभ मनरेगा स्कीम अधीन दिया जाता है। इसके साथ ही मकान का निर्माण करने वाले लाभार्थी को 90 दिन का रोज़गार भी दिया जाता है।
श्री बाजवा ने बताया कि ज़िले में पी.एम.ए.वाई. अधीन वित्तीय साल 2016 -17 से वित्तीय साल 2020 -21 तक कुल 519 मकान पूरे हो चुके है, जिनके लिए लाभार्थियों को कुल 6,22,80,000 रुपए की वित्तीय सहायता जारी की जा चुकी है। उन्होंने बताया मौजूदा समय छह करोड़ 40 लाख 80 हज़ार रुपए के बजट की व्यवस्था है और 154 लाभार्थियों को पहली और छह लाभार्थियों को दूसरी किश्त जारी की जा चुकी है।