करण कुंद्रा-एल्विश यादव बनें ‘लाफ्टर शेफ’ सीजन 2 के विजेता

मुंबई, र करण कुंद्रा और एल्विश यादव कलर्स पर प्रसारित होने वाले कुकिंग रियालिटी शो ‘लाफ्टर शेफ’ सीजन 2 के विजेता बन गये हैं
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 का फिनाले 27 जुलाई को हुआ। करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने इस शो की ट्राफी अपने नाम कर ली।
शुरूआत में एल्विश की जोड़ी अब्दू रोजिक संग बनी थी, हालांकि बीच में अब्दू ने शो को छोड़ दिया, जिसके बाद करण की एंट्री हुई थी। करण और एल्विश की जोड़ी ने शानदार परफॉर्म किया और ट्राफी अपने नाम कर ली।भारती सिंह इस शो को होस्ट करती थी और शेफ हरपाल सिंह सोखी इसे जज करते थे। फिनाले एपिसोड में सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी बतौर गेस्ट बनकर आए थे।
फिनाले एपिसोड में शेफ हरपाल सिंह सोखी ने सारे कंटेस्टेंट को इस सीजन का आखिरी डिश एक मिठाई बनाने के लिए कहा। इसमें करण कुंद्रा और एल्विश यादव ने सबसे अच्छा डिश बनाया। इसके बाद करण कुंद्रा और एल्विश यादव को विजेता घोषित किया गया। अली गोनी और रीम शेख रनर-अप रहे।
करण कुंद्रा ने लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 जीतने के बाद कहा, सीजन 2 में वापसी करना मेरे लिए बहुत खास अनुभव रहा। इस सेट पर एक ऐसी सहजता थी जिसे शब्दों में बताना मुश्किल है न कोई दबाव, न ज्यादा सोच-विचार, बस लोग सच में काम का मजा ले रहे थे। ऐसा लगा जैसे मैं एक ऐसे परिवार में लौट रहा हूं जिसने मुझे मिस किया हो।
एल्विश यादव ने कहा, ‘जब मैंने ‘लाफ्टर शेफ्स’ जॉइन किया, तो सोचा था बस मस्ती करनी है, हंसी-ठिठोली करनी है और फिर घर लौट जाना है, लेकिन शो ने मुझे अपनी वाइब में खींच लिया। करण से मिलकर ऐसा लगा कि हम पहले से टीम हैं. हमने ज्यादा सोचा नहीं, बस आए, पकाया और इंजॉय किया. मेरे लिए सबसे प्यारा पल वो था जब मेरी मां ने मेरा सफर देखा मेरी गलतियां, मेरी ग्रोथ और मेरी जीत. अब मुझे उन लोगों के लिए बहुत इज्जत है जो रोज किचन में मेहनत करते हैं।