उत्तराखंड के 49 विकास खंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू

देहरादून, उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार को छोडकर, अन्य सभी बारह जनपदों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए प्रथम चरण का मतदान गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू हो गया।

बैलेट पत्र के माध्यम से हो रहे इस मतदान में लगभग छब्बीस (26)लाख मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। यह मतदान कुल 49 विकासखंडों में हो रहा है। जबकि दूसरे चरण का मतदान आगामी 28 जुलाई को होगा।

आज गढ़वाल मंडल के छह जिलों के 26 और कुमाऊं मंडल के छह जिलों के 23 विकासखंडों में पहले चरण का मतदान हो रहा है। 5823 पोलिंग बूथ पर 26 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

जनपद अल्मोड़ा के 649 पोलिंग बूथ, बागेश्वर में 461, चंपावत के 182, चमोली में 258, देहरादून में 509, नैनीताल में 312, पौड़ी में 642, पिथौरागढ़ में 378, रुद्रप्रयाग में 459, उत्तरकाशी में 272, उधमसिंह नगर के 922 और टिहरी के 779 बूथों पर यह मतदान हो रहा है।

Related Articles

Back to top button