भाजपा की मीडिया कार्यशाला 18 जुलाई को

जयपुर,  राजस्थान भारतीय जनता पार्टी की (भाजपा) की प्रदेश स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यालय में किया जाएगा।

भाजपा प्रदेश मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने गुरुवार को बताया कि पूर्वाह्न 11 बजे से शुरू हो रही कार्यशाला को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी और राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि इस विशेष कार्यशाला में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ताओं, मीडिया पैनल के सदस्यों, संभाग एवं जिला मीडिया संयोजकों को आमंत्रित किया गया है। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. सुधांशु त्रिवेदी पार्टी की विचारधारा, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, नीतियों एवं उपलब्धियों को आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंचाने की रणनीति पर मार्गदर्शन देंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य राज्य स्तरीय मीडिया प्रतिनिधियों को संवाद के प्रभावशाली तरीकों में प्रशिक्षित करना है ताकि वे मीडिया के माध्यम से जनसम्पर्क को और अधिक सशक्त बना सकें। इस दौरान प्रवक्ताओं और संयोजकों से संवाद करके उनकी भूमिका और अनुभवों को भी साझा किया जाएगा। इस दौरान कार्यशाला में बताया ​जाएगा कि मीडिया और डिजिटल मंचों का कैसे प्रभावशाली उपयोग करके पार्टी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया जा सकता है। इसके साथ ही कार्यशाला में जिलेवार मीडिया संयोजकों से क्षेत्रीय अनुभवों पर चर्चा करके भविष्य की कार्ययोजना भी तय की जाएगी।
मीडिया संयोजक प्रमोद वशिष्ठ ने बताया कि अपराह्न चार बजे डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विषय पर विशेष कार्यशाला को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यशाला में समाज के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों की सहभागिता रहेगी। इस सत्र में डॉ. त्रिवेदी ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ के संवैधानिक, प्रशासनिक और सामाजिक पक्षों पर विस्तार से चर्चा करेंगे और इसके दीर्घकालिक लाभों पर प्रकाश डालेंगे।

Related Articles

Back to top button