यूपी की सोनाली ने आल इंडिया सीनियर बैडमिंटन मे जीता कांस्य

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की उभरती हुई बैडमिंटन खिलाड़ी सोनाली सिंह ने राष्ट्रीय सर्किट पर अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आठ से 15 जुलाई तक भुवनेश्वर में आयोजित प्रतिष्ठित योनेक्स-सनराइज ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट में महिला युगल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।

उन्होने अपनी जोड़ीदार अमृता पी के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की, लेकिन श्रेया बालाजी और दीप्ता एस की अनुभवी जोड़ी से तीन सेटों के कड़े मुकाबले में 17-21, 21-13, 15-21 से हार गईं।

सोनाली ने कहा “ यह एक कड़ा मुकाबला था और हमने अपना सब कुछ झोंक दिया। मुझे इस बात पर गर्व है कि एक टीम के रूप में हम इतनी दूर तक पहुँच गए हैं। यह कांस्य पदक बहुत मायने रखता है।”

यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन (यूपीबीए) के अध्यक्ष विराज सागर दास ने सोनाली को बधाई दी और राज्य में महिला बैडमिंटन की बढ़ती ताकत पर ज़ोर दिया। उन्होने कहा “ सोनाली का कांस्य पदक उत्तर प्रदेश में हमारे द्वारा बनाई जा रही बढ़ती हुई बेंच स्ट्रेंथ का प्रमाण है। कोर्ट पर उनकी निरंतरता और दृढ़ता वाकई काबिले तारीफ़ है। हम ऐसी प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए आवश्यक सभी संसाधनों के साथ निखारने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button