मौसम: उमस भरी गर्मी के साथ बूंदाबादी के पूर्वानुमान

भदोही, उत्तर प्रदेश में भदोही जिले सहित पूर्वांचल के अन्य जनपदों में हल्की बारिश व असामान्य हवाओं का प्रभाव देखें जाने के आसार हैं। इस बीच गर्मी का प्रकोप जारी रहने की संभावनाएं प्रबल हैं।

मौसम विभाग द्वारा आज यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि भदोही सहित पूर्वांचल के अन्य जनपद में इस सप्ताह में असामान्य हवा की गति के साथ हल्की-फुल्की बारिश का प्रभाव देखे जाने के आसार हैं लेकिन तापमान पूर्व दिनों की तरह ही दर्ज होगा। तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने के आसार बहुत कम हैं अतः दिन का तापमान अधिकतर संतुलित रहने की संभावनाएं हैं।

आगामी सप्ताह में दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तथा रात का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास देखे जाने के आसार है। हल्के-फुल्के बादल का प्रभाव दिन में कभी-कभी देखा जा सकता है। हवाओं की दिशा में बदलाव होने से पूर्व हवा का प्रभाव बन सकता है। तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर होने तथा नमी में वृद्धि होने से आद्रर्ता वाली गर्मी देखी जा सकती है। रात के तापमान में वृद्धि होने से रात में उमस भरी गर्मी का प्रभाव दर्ज हो सकता है।

Related Articles

Back to top button