विकास योजनाओं की जमीनी हकीकत जानेंगे वरिष्ठ अधिकारी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश सरकार ने जिलों मेंं विकास कार्यो की हकीकत जानने के लिये वरिष्ठ नौकरशाहों की नियुक्ति की है।

सूबे के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इस सिलसिले में गुरुवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये नामित नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने कहा कि शासन ने विकास कार्यों की हकीकत तथा जनता का फीडबैक जानने के लिए सभी जिलों के लिए नोडल अधिकारी नामित करने का निर्णय लिया गया है। यह अधिकारी 24 व 25 मई को जिलों में भ्रमण कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने नोडल अधिकारियों से अपेक्षा की कि वह जल जीवन मिशन से संबंधित परियोजनाओं, गौ-आश्रय स्थलों तथा बडी और प्रमुख निर्माण परियोजनाओं का रैंडम निरीक्षण करें। जल जीवन मिशन के तहत घरों में नल से जल आपूर्ति, ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस, कनेक्शन शुल्क की वसूली, ओवरहेड टैंक का निर्माण तथा रोड कटिंग के उपरांत निर्माण की स्थिति का जायजा लिया जाये। साथ ही, ग्राम वासियों से योजना के बारे में फीडबैक लिया जाये और सोलर उपकरण के रखरखाव और स्वच्छता व्यवस्था की जांच की जाये।

गौ-आश्रय स्थलों के संबंध में उन्होंने निर्देश दिए कि इनके संचालन, शासन द्वारा आवंटित धनराशि के उपयोग तथा भूसा बैंक की स्थिति की जानकारी प्राप्त की जाये। निःशुल्क गाय प्राप्त करने वाले लाभार्थियों का भी फीडबैक लिया जाये। इसी प्रकार बड़ी अथवा प्रमुख निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण कर यथास्थिति का आकलन किया जाये।

उन्होंने जोर देकर कहा कि नोडल अधिकारी निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से निरीक्षण करें ताकि विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति का सटीक मूल्यांकन हो सके।

Related Articles

Back to top button