महोबा में एआरटीओ को मिली जानलेवा धमकी

महोबा , उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में तैनात सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को आज कथित तौर पर अपराधी तत्वों से जान से मारने की धमकी मिली है। पुलिस मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश कर रही है।

पुलिस उप अधीक्षक हर्षिता गंगवार ने बताया कि सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन दया शंकर अपने स्टॉफ के साथ सड़क पर वाहनो की चेकिंग कर रहे थे, तभी वहां निर्धारित प्रपत्रों के बगैर डग्गा मारी कर रही एक क्रूजर कार को पकड़ कर सीज कर दिया गया। इस बीच मौके पर पहुंचे तीन युवकों ने परिवहन स्टाफ के साथ अमर्यादित आचरण करते हुये झगड़ा किया और एआरटीओ को जान से मारने की धमकी दी।

एआरटीओ दया शंकर ने बताया कि क्षेत्र में डग्गामारी की बड़ी संख्या में मिल रही शिकायतों के चलते वाहनों की चेकिंग का कार्य किया जा रहा था, जिसमें छोटी बड़ी छह गाड़ियों को पकड़ कर सीज करते हुये पुलिस को सौपा गया. इस दौरान डग्गा मारी में संलिप्त एक क्रूजर कार को भी उचित प्रपत्रों के बगैर पकड़े जाने पर कार्यवाही की। इससे बौखला कर वाहिद और उसके दो साथियों स्टाफ से झगड़ते हुये व्यवधान पैदा किया।

पुलिस उप अधीक्षक ने बताया की मामले में वाहिद और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा उतपन्न करने व् अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज करके पुलिस ने जांच शुरू की है.आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए है।

Related Articles

Back to top button