मेरठ में पति की हत्या करने वाली महिला और प्रेमी को वकीलों ने धुना

मेरठ में पति की हत्या करने वाली महिला और प्रेमी को वकीलों ने धुना

मेरठ, मेरठ में प्रेमी के साथ मिल कर पति की निर्ममता के साथ हत्या करने वाली महिला और उसके प्रेमी को कचहरी परिसर में वकीलों ने धुन दिया।

गौरतलब है कि मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी और उसके शव के टुकड़े कर ड्रम में डाल दिये। इसके बाद ड्रम को सीमेंट से भर दिया। हत्या के बाद महिला प्रेमी के साथ मौज मस्ती के लिये शिमला चली गई। पुलिस ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार किया था। आज प्रेमी युगल को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच अदालत में पेशी के लिये लाया गया था जहां से वापस लौटते समय वकीलों ने दोनो की जमकर पिटाई कर दी।

पुलिस कर्मियों ने किसी तरह दोनो को बचा कर पुलिस वाहन में बैठाया और जेल के लिये रवाना कर दिया। पुलिस के अनुसार वकीलों की पिटाई से युगल को कोई खास नुकसान नहीं हुआ है मगर सीसीटीवी फुटेज देख कर आरोपी वकीलों काे चिन्हित किया जायेगा और उनके खिलाफ जरुरी कार्रवाई की जा सकती है।

Related Articles

Back to top button