अगले साल आईपीएल में वापस लौटूंगा : क्रिस गेल
अगले साल आईपीएल में वापस लौटूंगा : क्रिस गेल
ब्रिटेन के अखबार द मिरर से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं अगले साल वापस आ रहा हूं। उन्हें मेरी ज़रूरत है। मैं आईपीएल में तीन टीमों का हिस्सा रहा हूं, कोलकाता, बैंग्लोर और पंजाब। मैं बैंग्लोर या पंजाब में से किसी एक के लिए आईपीएल ख़िताब जीतना पसंद करूंगा। आरसीबी में मेरा समय अच्छा रहा था जहां मैं बहुत सफ़ल रहा। पंजाब भी अच्छी टीम है। मुझे नयी चीज़ें खोजना पसंंद है। देखिये क्या होता है।”
गेल ने अपने आईपीएल छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि उनके साथ भारतीय टी-20 लीग में अच्छा बर्ताव नहींं हुआ। कैरिबियाई दिग्गज ने कहा, “पिछले दो सालों में जिस तरह आईपीएल हुआ, मुझे लगा कि मेरे साथ अच्छा बर्ताव नहीं हुआ। इसलिये मैंने सोचा कि ठीक है, आईपीएल और क्रिकेट के लिये इतना कुछ करने के बाद तुम जिस इज्जत के हकदार हो वह तुम्हें नहीं मिली। अब मैं आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम नहीं दूंगा। इसलिये मैंने चीज़ों को जैसा का तैसा छोड़ दिया।”
क्रिस गेल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं। आईपीएल का सबसे बड़ा निजी स्कोर (175) भी उन्हीं के नाम है।