केदारनाथ के दर्शन कर वापस आते खाई में गिरने से एक की मौत

केदारनाथ के दर्शन कर वापस आते खाई में गिरने से एक की मौत

रुद्रप्रयाग/देहरादून, उत्तराखण्ड में बाबा केदारनाथ के दर्शन कर वापस आते समय एक श्रद्वालु की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। मृतक हरियाणा का निवासी है।

एसडीआरएफ प्रवक्ता ललिता दास नेगी ने यूनीवार्ता को रविवार सुबह बताया कि मध्य रात्रि साढ़े बारह बजे थाना सोनप्रयाग से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि गौरीकुंड से एक किलोमीटर पहले एक व्यक्ति खाई में गिरा है। सर्चिंग हेतु मौके पर उप निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में रेस्क्यू उपकरणों के साथ गई टीम ने विषम परिस्थितियों में 150 मीटर गहरी खाई में उतरकर शव बरामद किया।

उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति श्री केदारनाथ की यात्रा करके गौरीकुंड की ओर आ रहा था। गौरीकुंड से एक किलोमीटर पहले पैर फिसल जाने के कारण वह लगभग 150 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

श्रीमती नेगी ने बताया कि मृतक की पहचान प्रवीण सैनी पुत्र रमेश सैनी, उम्र लगभग 47 वर्ष, निवासी गुड़गांव (हरियाणा) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि शव को बरामद कर स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर बॉडी बैग के माध्यम से जिला पुलिस के सुपर्द किया गया है।

Related Articles

Back to top button