शताब्दी ट्रेन से कटा ऊंट, इंजन हुआ फेल

शताब्दी ट्रेन से कटा ऊंट, इंजन हुआ फेल

मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सरायछोला और हेतमपुर रेलवे स्टेशन के बीच शताब्दी एक्सप्रेस के इंजन से एक ऊंट टकरा कर इंजन में फंस गया और इंजन फेल हो गया, जिससे ट्रेन दो घंटे की देरी से मुरैना स्टेशन पहुंची।

रेलवे के झांसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने ‘यूनीवार्ता’ को फोन पर बताया कि दिल्ली से हबीबगंज जा रही शताब्दी एक्सप्रेस आज सुबह मुरैना से 10 किमी दूर हेतमपुर स्टेशन के पास हादसे का शिकार होने से बच गई। ट्रेन के इंजन सामने अचानक ऊंट आ गया। ऊंट ट्रेन के इंजन से कट कर उसमें फंस गया, जिससे इंजन खराब हो गया। ट्रेन को रोका गया और ग्वालियर से दूसरा इंजन बुलाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। ट्रेन अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से मुरैना स्टेशन पहुंची है।

उन्होंने बताया कि लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से बचा है। हादसे के बाद ट्रेन के पीछे से आने वाली अन्य ट्रेने भी अपने समय से देरी से अगले स्टेशन पर पहुंची।

Related Articles

Back to top button