शानदार अभिनय से दर्शकों को दीवाना बनाया वैजयंती माला ने
मुंबई, बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री वैजयंती माला ने शानदार अभिनय से दर्शकों को दीवाना बनाया है।
तमिलनाडु में 13 अगस्त को जन्मीं वैजयंती माला ने अपने सिने करियर की शुरुआत वर्ष 1949 में प्रदर्शित तमिल फ़िल्म वड़कई से की थी।वैजयंती माला की मां वसुंधरा देवी 1940 के दशक में तमिल सिनेमा की एक प्रमुख अभिनेत्री थीं।वर्ष 1951 में प्रदर्शित फिल्म बहार से वैजयंती माला ने बॉलीवुड में पदार्पण किया।वर्ष 1954 में प्रदर्शित फिल्म नागिन वैजयंती माला के सिने करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुयी।
वर्ष 1955 में प्रदर्शित फिल्म देवदास वैजयंती माला के सिने करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है।विमल राय के निर्देशन में शरतचंद्र के उपन्यास पर बनी इस फिल्म में वैजयंती माला ने चंद्रमुखी के किरदार को रुपहले पर्दे पर साकार किया है।इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिये वह सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित की गयीं।वर्ष 1958 में प्रदर्शित फिल्म साधना वैजयंती माला के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार है।बी.आर.चोपड़ा निर्मित-निर्देशित फिल्म साधना में वैजयंती माला अपने करियर में पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रहीं।