भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला
दांबुला, भारत ने मंगलवार को महिला एशिया कप के 10वें मुकाबले में टॉस जीतकर नेपाल के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
आज यहां भारतीय टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद मांधना ने कहा कि 180 का स्कोर काफी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरमनप्रीत कौर और पूजा वस्त्रकर को आराम दिया गया है।अरुंधति रेड्डी की वापसी हुई है। नेपाल की कप्तान इंदु वर्मा ने कहा कि टीम में दो बदलाव हुए हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, एस सजना, जेमिमाह रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, तनुजा कंवर और रेणुका सिंह।
नेपाल: समझौता खड़का, सीता राणा मगर, इंदु बर्मा (कप्तान), कबिता कुँवर, डॉली भट्टा, रूबीना छेत्री, पूजा महतो, कबिता जोशी, काजल श्रेष्ठ (विकेटकीपर), सबमन राय, और बिंदु रावल।