बजट से पहले PM मोदी ने की अर्थशास्त्रियों से चर्चा
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चालू वित्त वर्ष की आम बजट की तैयारियों के बीच गुरुवार को नीति आयोग में देश के प्रमुख अर्थशास्त्रियों के साथ विचार विमर्श किया।
इस बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी भी मौजूद थे।
सूत्रों के अनुसार, अर्थशास्त्री, उद्योग विशेषज्ञ और नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने राजकोषीय स्थिति और रणनीतियों पर चर्चा करते हुए बैठक में प्रधानमंत्री के सामने अपने विचार और सिफारिशें रखे हैं।
केंद्र में अपने तीसरे कार्यकाल में श्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार का यह पहला बजट होगा। रूस और ऑस्ट्रिया की अपनी दो देशों की यात्रा समाप्त करने के बाद श्री मोदी गुरुवार सुबह राजधानी लौट आए ।
पिछले महीने संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संकेत दिया था कि सरकार सुधारों की गति को तेज करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाएगी।
वित्त मंत्री ने आगामी बजट पर अर्थशास्त्रियों और उद्योग जगत के प्रमुखों सहित विभिन्न हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया है। संसद का 22 जुलाई से सत्र शुरु हो रहा है और 23 जुलाई को श्रीमती सीतारमण रिकाॅर्ड सातवीं बार आम बजट पेश करेगी। इसमें एक अंतरिम बजट भी शामिल है।