इनेलो के साथ गठबंधन भाजपा और कांग्रेस को सत्ता से दूर रखना: मायावती
लखनऊ, हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले इडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के साथ गठबंधन पर सफाई देते हुये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने कहा कि गठबंधन का मकसद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और इंडी गठबंधन को सत्ता से दूर रखना है।
मायावती ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट किया “ बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) द्वारा हरियाणा की प्रमुख पार्टी इण्डियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के साथ गठबंधन का उद्देश्य भाजपा/एनडीए तथा कांग्रेस व इनके इण्डी गठबंधन को आगामी विधानसभा चुनाव में हराकर राज्य के इनसे दूखी लोगों व किसानों आदि को इन जनविरोधी पार्टियों से बचाया जा सके।”
उन्होने कहा “ स्पष्ट है कि भाजपा व कांग्रेस तथा इन दोनों जातिवादी पार्टियों के नेतृत्व वाले इण्डी व एनडीए गठबंधनों से दूर रहकर बीएसपी एवं इनेलो ने हरियाणा में सर्वसमाज के सामाजिक समरसता व इनके बीच आपसी गठबंधन को महत्व दिया है ताकि हरियाणा आगे बेहतर तरीके से फल-फूल सके।”
बसपा प्रमुख ने कहा “ बीएसपी-इनेलो गठबंधन को लोग तीसरे मोर्चे के रूप में स्वीकार कर रहे हैं क्योंकि भाजपा व कांग्रेस का जातिवादी, साम्प्रदायिक, आरक्षण व संविधान-विरोधी चाल-चरित्र-चेहरे को लोगों ने देख लिया है तथा अब वे चौधरी देवीलाल व मान्यवर श्री कांशीराम जी का मानवतावादी सपना साकार करना चाहते हैं।”