ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान किया, पैट कमिंस टी 20 से बाहर
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम का ऐलान किया, पैट कमिंस टी 20 से बाहर
कैनबरा,ऑस्ट्रेलियाई टीम जून-जुलाई में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है। यह दौरा सात सप्ताह का है। इस दौरे में तीन टी20, पांच वनडे तथा दो टेस्ट मैच होने हैं। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है, इस टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज को शामिल किया गया हैं। हालांकि तेज गेंदबाज पैट कमिंस को टी20 मैच में आराम दिया गया है जबकि मार्क हैरिस को 16 सदस्यीय टीम में जगह मिली है।
ऑस्ट्रेलिया ने फुल स्ट्रेंथ टीम का ऐलान करते हुए वैसे खिलाड़ियों को मौका दिया है जो पाकिस्तान दौरे पर आईपीएल के कारण नहीं खेल पाये थे।
तीनों फॉर्मेंट में टीम की सूची:
ऑस्ट्रेलिया टी20 टीम: आरोन फिंच (कप्तान), सीन एबट, एश्टन एगर, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्ड्सन, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मिचेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर।
ऑस्ट्रेलिया वनडे स्क्वॉडः आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ(उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन, डेविड वॉर्नर।