कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए दो और उम्मीदवार घोषित किए
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए दो और उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने तिमारपुर से लोकेंद्र चौधरी और रोहतास नगर विधानसभा सेवत से श्रीमती सुरेश वती चौहान को उम्मीदवार बनाया है।
उन्होंने बताया कि पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की चौथी सूची बुधवार को जारी की थी जिसमें बवाना-(सु)से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी से सुमेश गुप्ता, करोल बाग (सु) सीट से राहुल धानक, तुलगकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर से अर्जुन भड़ाना को टिकट दिया गया है।