झांसी:घर में रखे गैस सिलेंडर मे लगी आग,छज्जे से कूदे लोग

झांसी, उत्तर प्रदेश में झांसी में बरूआ सागर थानाक्षेत्र में बुधवार को एक घर में रखे गैस सिलेंडर में आग लगने से हडकंप मच गया ।

मामला बरूआ सागर थानाक्षेत्र में बस स्टैंड के पास स्थित काशीराम कालोनी का है जहां तीसरे माले में रहने वाले शकील अहमद के घर में रखे सिलेंडर को सुबह जलाते ही उसमें आग लग गयी। एक बिल्डिंग में छह से आठ परिवार रहते हैं। सिलेंडर में लगी आग पर काबू नहीं आता देख शकील अहमद ने सिलेंडर को घर के बाहर ज़ीने पर फेंक दिया। ज़ीने पर पड़े सिलेंडर से जबरदस्त आग निकलती देख लोगों में हडकंप मच गया और हडबड़ी में लोग छज्जों से कूद गये। पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दूसरी बिल्डिंग से सीढ़ी लगाकर बाकी परिवारों के सदस्यों को बिल्डिंग से बाहर निकाला और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। इस बीच थाना पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से कड़ी मशक्कत करते हुए धूं धूं कर जलते सिलेंडर को ज़ीने से हटाकर नीचे पहुंचाया और आग पर काबू पाया । पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है ।

Related Articles

Back to top button