बुलंदशहर मे छह डाक्टरों के खिलाफ मानव अंग तस्करी का मुकदमा
बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के नरसेना थाने में मेरठ के छह डॉक्टर्स के ख़िलाफ़ किडनी निकालने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुई है।
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि बुलंदशहर निवासी कविता ने 2017 में मेरठ के बागपत रोड स्थित केएमसी में बुखार का इलाज कराया था। इलाज के दौरान वहां के चिकित्सक ने एक किडनी निकाल ली थी। पांच साल तक अस्पताल के चिकित्सक महिला को दवा देकर बरगलाते रहे। इस दाैरान 2022 में एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर में अल्ट्रासाउंड कराने पर महिला को किडनी गायब होने की जानकारी मिली।
इसके बाद जब उसने अस्पताल के डाक्टरो से बात की ताे उल्टा ही उसे जान माल की धमकी मिलने लगी। थक हार कर महिला पुलिस में शिकायत लेकर गयी मगर वहां भी उसे अनसुना कर दिया गया। आखिरकार अदालत की शरण में जाने पर एसीजेएम तृतीय के आदेश पर अस्पताल संचालक और उसकी डाक्टर पत्नी के अलावा चार अन्य चिकित्साकर्मियों के खिलाफ मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम समेत धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।