ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर संसद में विपक्ष का हंगामा जारी, राज्य सभा की कार्रवाई दो बजे तक स्थगित

नयी दिल्ली, पहलगाम आतंकवादी हमले और आपरेशन सिन्दूर पर तत्काल बहस की मांग को लेकर विपक्ष के हांगामे और नारेबाजी के बीच राज्य सभा की कार्यवाही मंगलवार को पूर्वाह्न के सत्र में बार-बार बाधित हुई और कोई काम नहीं हो सका।
पूर्वाह्न कार्रवाई शुरू होते ही कांग्रेस और विपक्षी सदस्यों ने ऑपरेशन सिन्दूर पर सब काम रोक कर तुरंत बहस कराए जाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया था। उप सभापति हरिबंश ने सदस्यों को सदन में व्यवस्था बनाए रखने और कार्यवाही सुचारु रूप से चलाने की अपनी बार-बार की गयी अपील का विपक्ष पर कोई असर होता नहीं देख सदन की कार्रवाई 12 बजे तक स्थगित कर दी।
दोपहर 12 बजे प्रश्न काल की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने पुन: हंगामा शुरू कर दिया। पीठासीन उप- सभापति घनश्याम तिवाड़ी ने सदस्यों से व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें सदन को एक आवश्यक सूचना देनी है। उन्होंने अपनी अपील का असर न होते देख शोर शराबे के बीच उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बारे में गृहमंत्रालय की अधिसूचना से सदन को अवगत कराया और प्रश्न-काल की कार्रवाई शुरू की।
सदन में विपक्ष की और से शोर-शराबा और नारेबाजी बढ़ती देखते हुए श्री तिवाड़ी ने कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
कल भी इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों का काम प्रभावित हुआ था जबकि सरकार की ओर से कहा जा चुका है कि वह ऑपरेशन सिन्दूर पर विस्तृत चर्चा कराने को तैयार है।