महाकुंभ में जाना या ना जाना अखिलेश का निजी मामला: अर्पणा यादव

उन्नाव, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और अपने जेठ अखिलेश यादव के महाकुंभ में तैयारी संबंधी बयान पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार करते हुये कहा कि यह उनका मन है और इस बारे में वह ही बेहतर जवाब दे सकते हैं।

अपर्णा यादव ने बुधवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गंगा में सभी को स्नान करना चाहिए और जहां तक अखिलेश यादव का महाकुंभ में स्नान करने का सवाल है तो इस बारे में वह(अखिलेश) ही बेहतर बता सकते हैं। हम तो महाकुंभ जाएंगे और स्नान भी करेंगे। आयोग के सदस्यों को भी वहां ले जाएंगे।

मिल्कीपुर उप चुनाव को लेकर उन्होने कहा “ सभी दल अपने प्रत्याशी उतारेंगे लेकिन जीत भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी की ही होगी। यह मैं इसलिए कह सकती हूं क्योंकि हमारी पार्टी पूरे वर्ष चुनावी मोड पर रहती है और हमारे देवतुल्य कार्यकर्ता समाज से जुड़े रहकर काम करते हैं। पार्टी की घोषित प्रत्याशी चंद्रभान बहुत अच्छे व्यक्ति हैं समाज के बीच उनका फीडबैक बहुत अच्छा है। यदि पार्टी का आदेश हुआ तो मै भी मिल्कीपुर पहुंचकर पार्टी प्रत्याशी के लिए प्रचार करुंगी।”

एक सवाल के जवाब में उन्होने कहा कि महिला अपराध को रोकने के लिए हमारी सरकार ने पुलिस को संवेदन शील बनाने का कार्य किया है। पुलिस का संवेदनशील होना महिला अपराध को रोकने का पहला कदम है। उन्होंने कहा आयोग की अपनी प्रतिबद्धताएं है, आयोग का जनसुनवाई कार्यक्रम यूनिक है, जिसके द्वारा हम दूर दराज क्षेत्रों से आने वाली महिलाओं को फैसिलिटीज कराते है। डालसा संस्था माध्यम से महिलाओं को फ्री ऑफ कास्ट अधिवक्ता मिलने की सुविधा है। उन्होंने कहा क्राइम रोकने में समाज का भी बड़ा योगदान रहता है। अपने बच्चों के चरित्र का निर्माण हम किस तरीके से कर रहे हैं उनको किस तरीके की शिक्षा दीक्षा दिला रहे हैं इसका बड़ा महत्व है। हम सभी को समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाना चाहिए।

उन्नाव पहुंची राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। उन्होने जेल बैरिकों व सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से निरीक्षण किया। यहां उन्होंने जेल अधीक्षक को बंदी व कैदियों को जेल मैनुअल के तहत सभी सुविधाएं देने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button