शीतलहर के कारण 14 जनवरी तक आंगनबाड़ी केन्द्रो पर अवकाश घोषित

प्रतापगढ़, उत्तर प्रदेश के प्रताप गढ़ जिले में जिलाधिकारी संजीव रंजन ने वर्तमान समय में शीतलहर व तापमान में गिरावट के दृष्टिगत दिनांक 14 जनवरी 2025 तक जनपद में संचालित सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अवकाश घोषित कर दिया है।

अवकाश अवधि में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका द्वारा लाभार्थियों को अनुपूरक पुष्टाहार का वितरण, वजन, गृह भ्रमण, पोषण ट्रैकर पर फिडिंग, निर्धारित कैलेण्डर के अनुसार सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन, वीएचएसएनडी सत्र एवं आरबीएसके टीम द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य जांच व संदर्भन के साथ-साथ अन्य शासकीय और विभागीय कार्य नियमित रूप से सम्पादित किये जायेंगे तथा अवकाश अवधि में बिना सक्षम स्तर पर अवकाश स्वीकृत करायें आंगनबाड़ी केन्द्र या मुख्यालय से बाहर नही जायेगी।

Related Articles

Back to top button