चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमका रहे हैं आप के सांसद: भाजपा
नयी दिल्ली, दिल्ली प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी (आप) नेताओं पर चुनाव आयोग को धमकाने का आरोप लगाया है और कहा कि उसके नेताओं को विधानसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है, इसलिए वे छटपटा रहे हैं।
दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शनिवार को कहा कि आपके दो सांसद चुनाव आयोग के कार्यालय में जाकर अधिकारियों को धमका रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राघव चड्ढा नयी दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव आयोग के कार्यालय जाकर उन्हें धमकाते हैं और फिर वह काम करने को कहते हैं, जो असंवैधानिक है।
उन्होंने बताया कि श्री चड्ढा 21 दिसंबर, 28 दिसंबर और 29 दिसंबर को तथा श्री चड्ढा एवं श्री सिंह तीन जनवरी को चुनाव आयोग के कार्यालय में जाकर कहते हैं कि मतदाता केंद्र संख्या 50 धोबी घाट और मतदाता केंद्र संख्या 53 सरोजिनी नगर जहां की तीन से चार साल पहले सारी झुग्गियां शिफ्ट कर दी गई, उनके वोट वहीं बने रहने दें।
उन्होंने कहा कि आप के दोनों सांसदों का कहना है कि वहां की वोट नहीं कटनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरोजनी नगर की सारी झुग्गियों को शिफ्ट कर दिया गये, लेकिन दोनों चाहते हैं कि यहां के वोट नहीं कटने चाहिए।
श्री सचदेवा ने कहा कि मतदाता केंद्र संख्या 18 जहां की झुग्गियों को हटाकर इनको द्वारका शिफ्ट किया गया, लेकिन दोनों चाहते हैं इनका वोट नहीं कटना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसका साफ मतलब है कि चुनाव आयोग किस प्रकार काम करेगा, यह अब पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके राज्यसभा सांसद तय करेंगे।
उन्होंने कहा कि बीएलओ काम कर रहा है, वह साफ कह रहा है कि यह लोग नहीं रहते हैं, लेकिन बीएलओ को भी धमकाने का काम आप द्वारा किया जा रहा है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि बीएलओ ने इस पूरे मामले में लिखित में 29 दिसंबर को शिकायत दी है।