गिरीश चंद्र यादव ने कहा,यूपी में खुलेंगे पांच केंद्रीय विद्यालय
जौनपुर, उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव ने सोमवार को कहा कि जौनपुर समेत पांच जिलों में केंद्रीय विद्यालय खुलेंगे।
उन्होने कहा कि जौनपुर जिले के सदर तहसील क्षेत्र के डाल्हनपुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत प्रयागपुर गांव में केंद्रीय विद्यालय खुलेगा। इसके लिए 33 करोड़ 47 लाख रुपए स्वीकृत हुआ है।
गिरीश चंद्र यादव ने पत्रकारों से कहा कि केंद्र सरकार के आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में लिए गए निर्णय में पूरे देश में 85 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने का की स्वीकृति की गई है, इन 85 विद्यालयों में उत्तर प्रदेश में पांच विद्यालय खुलने की संस्कृति हुई है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर, कन्नौज, महाराजगंज, अयोध्या और पयागपुर जौनपुर में केंद्रीय विद्यालय खोलने के लिए स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय केंद्रीय विद्यालय संगठन के मानक के अनुरूप परियोजनाओं को लागू करते हुए प्रशासनिक ढांचा तैयार करेगा, इसके अंतर्गत जौनपुर के विद्यालय में 960 छात्र पढ़ाई करेंगे, 63 अध्यापक एवं अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति होगी, जिससे इतने लोगों को अस्थाई रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त निर्माण कार्य एवं अन्य सुविधाओं व गतिविधियों को पूर्ण करने में परोक्ष रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।