आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

आगरा,  आगरा जिले के खेरिया हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकृत सूत्रों ने सोमवार को बताया कि धमकी भरा ये ई-मेल सीआईएसएफ को मिला। ई-मेल कहां से आया, इसकी जांच की जा रही है। हवाई अड्डे की चेकिंग शुरू कर दी गई। चप्पे-चप्पे को छाना जा रहा है। गौरतलब है कि कुछ रोज पहले ताजमहल को बम से उड़ाने के संबंध में ई-मेल मिला था।

अपर पुलिस आयुक्त (एसीपी) शाहगंज सर्किल मयंक तिवारी ने बताया कि खेरिया एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ को सोमवार को सुबह 11:56 बजे एक ईमेल मिला, जिसमें बताया गया कि एयरपोर्ट परिसर के बाथरूम में बम रखा गया है। बम निरोधक दल को एयरपोर्ट परिसर में भेजा गया। यहां पर सघन तलाशी कराई गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।

एयरपोर्ट के निदेशक योगेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि एयरपोर्ट परिसर में करीब दो घंटे की गहन तलाशी के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। ई-मेल किसने भेजा इसकी जांच की जा रही है।

इससे पहले विगत तीन दिसंबर को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, आगरा को ताजमहल को उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला था। आगरा पुलिस ने तलाशी ली थी, लेकिन वहां भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

Related Articles

Back to top button