राष्ट्रपति निलयम में 15 दिन के ‘उद्यान उत्सव’ का आयोजन

नयी दिल्ली, तेलंगाना में हैदराबाद स्थित राष्ट्रपति निलयम 29 दिसंबर से 15 दिन के पुष्प एवं बागवानी महोत्सव ‘उद्यान उत्सव’ का आयोजन करेगा।

राष्ट्रपति सचिवालय ने बुधवार को बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान हैदराबाद और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सहयोग से आयोजित उद्यान उत्सव का उद्देश्य लोगों की भागीदारी के माध्यम से प्रकृति का जश्न मनाना, पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता को बढ़ावा देना है। लोग इस उत्सव में विषयगत स्टालों पर जाकर और कार्यशालाओं में भाग लेकर कृषि बागवानी में नवाचार तथा तकनीकी विकास के बारे में खुद को जागरूक कर सकते हैं।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अभी राष्ट्रपति निलयम में प्रवास कर रही हैं और उन्होंने उद्यान उत्सव के उद्घाटन की तैयारी और आगंतुकों के लिए सुविधाओं की समीक्षा की है। उन्होंने राष्ट्रपति निलयम के आगंतुक सुविधा केंद्र में मिट्टी कैफे के एक भोजनालय और एक स्मारिका दुकान का उद्घाटन किया। उन्होंने खाद बनाने की प्रक्रिया को देखने के लिए परिसर में खाद इकाई का भी दौरा किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह खाद बनाने वाली इकाई बगीचे के कचरे से जैविक खाद बनाकर एक मिसाल कायम करेगी।

राष्ट्रपति निलयम राष्ट्रपति के दक्षिणी प्रवास के दौरान को छोड़कर पूरे वर्ष जनता के लिए खुला रहता है। आगंतुक राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button