किसानों से बात करे सरकार, एमएसपी गारंटी कानून इसी सत्र में लाए : कांग्रेस
नयी दिल्ली, कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार को आंदोलन कर रहे किसानों को बातचीत के लिए बुलना चाहिए और एमएसपी की कानूनी गारंटी देने की उनकी मांग मानते हुए संसद के इसी सत्र में इससे संबंधित विधेयक लाकर उसे पारित कराना चाहिए।
कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी को किसानों से तत्काल वार्ता करनी चाहिए और उनकी मांग मानते हुए न्यूनतम समर्थन मूल्य-एमएसपी को कानूनी जामा पहनाना चाहिए। यह किसानों की जायज मांग है और श्री मोदी ने उनसे यह वादा भी किया था।
उन्होंने कहा, “हमारी केंद्र सरकार से दो टूक माँग है कि वह किसानों पर दमनकारी रवैया छोड़कर उनके साथ सौहार्दपूर्ण ढंग से बातचीत करें और अपने पुराने वायदे के मुताबिक़ फसलों की एमएसपी की क़ानूनी गारंटी समेत सभी मांगों को स्वीकार करके लागू करने की घोषणा संसद में करें।” उनका कहना है कि किसान अपनी जायज मांगों के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे हैं उन पर किया गया कोई भी दमन इस सरकार के लिए आखिरी कील साबित होगी।
कांग्रेस नेता ने सरकार पर संसद में भी झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा कि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सदन में कहते हैं कि किसान को लाभ दिया जा रहा है और उसकी फसल पर्याप्त मात्रा में खरीदी जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि एमएसपी पर फसल खरीदी जाती है जबकि सच्चाई इसके विपरीत है। संसद में कृषि मंत्री कहते हैं कि किसान को लागत से 100 से 200 प्रतिशत अधिक एमएसपी दिया जा रहा है लेकिन वास्तविकता यह है कि किसान को फसल की लागत भी नहीं दी जा रही।
उन्होंने कहा, “वक्त आ गया है कि प्रधानमंत्री खुद देश के किसानों को बुलाएं और एमएसपी की कानूनी गारंटी का विधेयक संसद के इसी सत्र में लेकर आएं। जान लें, सबकुछ इंतजार कर सकता है, खेती नहीं।”