अभियान चलाकर प्लास्टिक के दुष्परिणामों की दी जानकारी
अभियान चलाकर प्लास्टिक के दुष्परिणामों की दी जानकारी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की महायोगी आदिनाथ एवं महायोगी मत्स्येन्द्रनाथ इकाई के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत प्लास्टिक प्रतिबंधन पर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
आयोजन के दौरान कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय बालापार में कक्षा एक से आठवीं तक के विद्यार्थियों को प्लास्टिक के प्रयोग के दुष्परिणामों एवं वातावरण को होने वाली हानियों के बारे मे विस्तारपूर्वक बताया गया और साथ ही उन्हें इसका प्रयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया गया।
इस दौरान सभी स्वयंसेवकों ने स्वच्छता ही सेवा के तहत विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाकर पौधों की सफाई कर बच्चों को साफ-सफाई करने का तरीका बताया।