स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी

बस्ती, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पूर्वी उत्तर प्रदेश से सटी नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिये गये हैं।

बस्ती परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रामकृष्ण भारद्वाज ने गुरुवार को कहा कि 15 अगस्त को लेकर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। नेपाल सीमा की तरफ हर आने-जाने वाले व्यक्तियों से पुलिस एंव सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानो पूछताछ कर रहे हैं। बढ़नी-ढेबरूआ मार्ग,शोहरतगढ-खुनुवा मार्ग,इटवा-ढेबरूवा मार्ग,देवी पाटन-बढ़नी मार्ग,चिल्हिया-शोहरतगढ़ मार्गों पर चेकिंग प्रक्रिया तेज कर दी गयी है। सीमा से गुजरने वाली सभी गाडि़यो की चेकिंग किया जा रहा है। इस दौरान उनकी वीडियो रिकार्डिंग भी करायी जा रही है। नेपाल से सटे सीमाई इलाकों पर सुरक्षा बलों की विशेष नजर है।

उन्होंने बताया कि सीमा से सटे सभी थाना प्रभारियों,चौकी प्रभारियों को निर्देश दिये गये हैं कि क्षेत्र मे दिन-रात कड़ी चौकसी बरतें और रात्रि गस्त बढ़ायी जाये। सभी हल्का सिपाही अलर्ट मोड में रहेंगे। सीमावर्ती क्षेत्र मे आपराधिक घटनाओं मे लिप्त अपराधियों पर कड़ी नजर बनाये रखने के भी निर्देश प्रदान किये गये हैं। जेल से छूटे हुए अपराधियों पर भी नजर बनाये रखने के लिए समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश प्रदान किया गया है।

Related Articles

Back to top button