इलाज में लापरवाही से गर्भवती की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

इलाज में लापरवाही से गर्भवती की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

भदोही, उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के सुरियावां थाना इलाके के मलेपुर एक निजी क्लीनिक में रविवार को प्रसव के दौरान एक प्रसूता की मौत हो गई। इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों संग ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

सूचना पर पहुंची सुरियावां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। उधर, प्रसूता की मौत के बाद संचालक क्लीनिक बंद कर फरार हो गया।

इस सम्बन्ध में सुरियावां थाना अध्यक्ष ने बताया कि आज सुरियावां थाने पर तैनात चैकीदार रामफल मौर्या अपनी पत्नी सुमन उर्फ सीमा मौर्या को इलाके के मलेपुर पानी टंकी के समीप एक निजी हाॅस्पिटल में प्रसव के लिए भर्ती कराया था।

इलाज के दौरान अचानक प्रसव पीड़ित महिला की तबीयत बिगड़ने लगी।मृतका के पति रामफल का आरोप है कि वह डाॅक्टरों को बुलाता रहा लेकिन डाॅक्टर अपने कमरे में दोपहर आराम फरमाते रहें। कम्पाउंडर महिला मरीज को दवा देकर इलाज करने में जुटे हुए थे। इसी दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

इसी बात से नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button