CM योगी ने किया विधाई डिजिटल वीथिका का लोकार्पण

CM योगी ने किया विधाई डिजिटल वीथिका का लोकार्पण

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को विधान भवन में ‘विधायी डिजिटल वीथिका’ का लोकार्पण किया और कहा कि देश के सबसे बड़े राज्य के विधानभवन का गौरवशाली इतिहास डिजिटल गैलरी के माध्यम से युवाओं को प्रेरित करेगा।

मुख्यमंत्री योगी ने डिजिटल गैलरी का लोकार्पण करते हुये कहा कि विधान मंडल के इतिहास को लेकर डिजिटल गैलरी का उदघाटन हुआ है। देश और दुनिया के सबसे बड़े राज्य विधानमंडल के गौरवशाली इतिहास से आने वाली पीढी और छात्र विशेष रूप से रूबरू होंगे। गैलरी में हिन्दी और अंग्रेजी दोनो भाषाओं में विधानमंडल के 1887 से लेकर अब तक सभी महत्वपूर्ण घटना के दर्शन होंगे। इस दौरान विधानमंडल के उतार चढाव की हर एक महत्वपूर्ण घटना का विवरण गैलरी के माध्यम से लखनऊ आने वाले लोगों को मिलेगा।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और अधिकारियों को बधाई देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान पीढी और छात्रों को गैलरी का अवलोकन जरूर करना चाहिये जो गौरवशाली अतीत से वर्तमान तक लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती मे अपना योगदान देगी।

Related Articles

Back to top button