लखनऊ, आगरा में स्वच्छता की पाठशाला लगाई गई. इसके लिये आगरा नगर निगम ने ऐसी जगह का चुनाव किया है जहां पर लोग कूड़ा डालते हैं.
स्वच्छता की पाठशाला की शुरुआत आगरा के वार्ड 39 नामनेर में कटघर तिराहे के पास से की गई. जहां पर खाली पड़ी भूमि को लोगों ने तलाब घर बना दिया था. वहां पूरे क्षेत्र को साफ किया गया और फिर उसी जगह पर स्वच्छता की पाठशाला लगाई गई.
स्वच्छता की इस पाठशाला में विभिन्न बैनर लगाए गए और बैनर के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया. लोगों को स्वच्छता से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया और गंदगी से होने वाले नुकसान की जानकारी दी गई. यहां स्वच्छता की रंगोली भी बनाई गई और स्वच्छता से जुड़े हुए स्लोगन भी लिखे गए. जिससे लोग स्वच्छता के प्रति जागरूक हो और सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा ना फेंके.
Back to top button