विशेष स्वच्छता अभियान के पहले दिन,फर्रुखाबाद में हुये खास कार्य

विशेष स्वच्छता अभियान के पहले दिन,फर्रुखाबाद में हुये खास कार्य

लखनऊ, बिना रुके 75 घंटे के विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत के पहले दिन ही फर्रुखाबाद में कई खास कार्य किये गये।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फर्रुखाबाद में बिना रुके 75 घंटे के विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत हो गई है। पहले दिन अस्थाई तौर पर पड़ रहे कूड़े के प्वाइंट को साफ कराया गया। प्लॉट मालिकों को चेताया गया कि अब यहां कूड़े के ढेर न लगें वरना कर्रवाई की जाएगी। खाली पड़े प्लॉटों में जो  लोग कूड़ा डाल रहे थे उनको जागरूक किया गया कि अब यहां कूड़ा न डाला जाए। खाली प्लॉटों में जमा कूड़े को उठवाया गया।

अन्य अस्थाई स्थानों पर पड़ रहे कूड़े को भी हटाया गया। लोगों को बताया गया कि अब वह कूड़ा गाड़ी आने पर उसने कूड़ा डालने का काम करें।  विशेष स्वच्छता अभियान के तहत लिंजिगंज, भूसा मंडी आदि में साफ-सफाई कराई गई।

Related Articles

Back to top button