सफाई कर्मियों को सम्मानित कर किया गया, स्वच्छता अभियान का समापन

सफाई कर्मियों को सम्मानित कर किया गया, स्वच्छता अभियान का समापन

लखनऊ, 75 जनपद, 75 घंटे, 750 निकाय स्वच्छता अभियान का  शानदार समापन हुआ। जनपद औरैया में डीएम और पालिका अध्यक्ष ने सफाई कर्मियों को सम्मानित कर स्वच्छता अभियान का समापन किया।समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डीएम प्रकाशचंद श्रीवास्तव और नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री देवी ने सफाई कर्मियों को शाल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

डीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि सफाई जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है जिसमें सफाई कर्मियों का बड़ा योगदान है। हम सभी का दायत्व है कि हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

 वीडियो- लिंक https://money.bhaskar.com/local/uttar-pradesh/auraiya/news/dm-said-in-auraiya-everyone-should-become-a-participant-in-the-cleanliness-campaign-130640300.html

 

Related Articles

Back to top button