सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश
सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश
बरेली, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में अधिक बारिश केे कारण टूटी सड़कों को 30 नवंबर तक पूरी तरह से गड्ढा मुक्त कराने का निर्देश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को बरेली के संक्षिप्त प्रवास के दौरान अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि गन्ना किसानों के बकाया का भुगतान हर हाल में सुनिश्चित करें। गन्ना भुगतान न करने वाली डिफाल्टर चीनी मिलों के खिलाफ कार्रवाई करें।
जनप्रतिनिधि और अफसरों से संयुक्त संक्षिप्त बैठक में उन्होंने सभी पात्र गरीबों के आयुष्यमान कार्ड बनाने को भी कहा। उन्होंने आवारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए बड़ी गौशालाओं का निर्माण करने, गरीबों के लिए आवास और आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री योगी ने बरेली स्थित त्रिशूल एयरफोर्स स्टेशन पर उन्होंने समीक्षा बैठक में निर्देश दिए कि ‘हर घर नल’ योजना से सभी घरों में पानी के नये कनेक्शन किये जायें। उन्होंने कहा कि पूरे बरेली मंडल में योजना के तहत सभी को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जाये। जल्द ही नए कनेक्शन कराएं। योजना में किसी को असुविधा नहीं होनी चाहिए।
योगी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजना आयुष्मान भारत के तहत बरेली मंडल में सभी पात्र व्यक्तियों को इसका लाभ मिले। उनके आयुष्मान कार्ड बनाये जाएं। जिससे गरीबों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। अपात्र चिन्हित कर लिए जाएं।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी और अधूरे पड़े विकास कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि दिसंबर तक हर हाल में लंबित सभी परियोजनायें पूरी कर ली जायें। बैठक में मंडल आयुक्त संयुक्ता समद्दार ने सुपर स्पेशलिटी 300 बेड हॉस्पिटल में विशेषज्ञ चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ समेत अन्य संसाधनों की कमी से अवगत कराया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल संबंधी प्रस्ताव बनाकर जल्द भेजें। उन्होंने कहा कि गौशालाओं का शीघ्र निर्माण कर आवारा पशुओं को सड़कों से हटायें। जिससे कि पशुओं को आश्रय मिले। किसानों और आम लोगों की परेशानी दूर हो सके।
बरेली विकास प्राधिकरण और नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी गयी। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर में विकास कार्य हो रहे हैं, लेकिन उनके निर्माण की गति धीमी है। उन्होंने नगर आयुक्त निधि गुप्ता को दिसंबर तक अधूरे पड़े सभी निर्माण कार्य पूरा कराने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने बरेली विकास प्राधिकरण में हो रहे कार्यों की सराहना करते हुए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह से कहा कि गरीबों के लिए आवासीय योजनाएं और प्रोजेक्ट बनाएं, जिससे कि उन्हें आवास मिल सके।