इस पार्टी का इतिहास अपने बुरे वक्त में दलितों को ‘बली का बकरा’ बनाने का रहा : मायावती
इस पार्टी का इतिहास अपने बुरे वक्त में दलितों को ‘बली का बकरा’ बनाने का रहा : मायावती
लखनऊ, उत्तर प्रदेश के की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने कांग्रेस में अध्यक्ष पद पद दलित समुदाय के मल्लिकार्जुन खड़गे को चुने जाने पर तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस का दलित प्रेम छलावा मात्र है।
मायावती ने गुरुवार को कांग्रेस पर संविधान निर्माता डा भीमराव अंबेडकर और दलित समाज की उपेक्षा किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस पार्टी का इतिहास अपने बुरे वक्त में दलितों को ‘बली का बकरा’ बनाने का रहा है। गौरतलब है कि कांग्रेस के अध्यक्ष पर के लिये हुए चुनाव के बुधवार को मतगणना के बाद खड़गे को विजयी घोषित किया गया।
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव पर तंज कसते हुए मायावती ने ट्वीट कर कहा, “कांग्रेस का इतिहास गवाह है कि इन्होंने दलितों व उपेक्षितों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डा भीमराव अम्बेडकर व इनके समाज की हमेशा उपेक्षा/तिरस्कार किया। इस पार्टी को अपने अच्छे दिनों में दलितों की सुरक्षा व सम्मान की याद नहीं आती बल्कि बुरे दिनों में इनको बलि का बकरा बनाते हैं।”
उन्होंने इसका आशय स्पष्ट करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, “अर्थात् कांग्रेस पार्टी को अपने अच्छे दिनों के लम्बे समय में अधिकांशतः गैर-दलितों को एवं वर्तमान की तरह सत्ता से बाहर बुरे दिनों में दलितों को आगे रखने की याद आती है। क्या यह छलावा व छद्म राजनीति नहीं? लोग पूछते हैं कि क्या यही है कांग्रेस का दलितों के प्रति वास्तविक प्रेम?” गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में भी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर दलित समुदाय से आने वाले बृजलाल खाबरी को नियुक्त किया है।